UP: ताजमहल में बम, पर्यटकों को तुरंत निकाला बाहर, जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

आगरा। (UP) यूपी के आगरा स्थित ताजमहल में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी और सीआईएसएफ मौके पर पहुंची. पर्यटकों को अचानक बाहर निकाला गया. इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच नोकझोक भी हुई. इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है.

(UP) बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी. तुरंत पुलिस के आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंच गए. (UP) ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली गई.

आगरा के आईजी ने कहा कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, आरोपी पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है.

Exit mobile version