आत्महत्या की नहीं सुलझी गुत्थी, पुलिसिया कार्यवाही पर उठा सवाल, अग्रवाल समाज ने किया पुलिस थाना का घेराव


गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में 16 जनवरी को ह्रदय विदारक घटना हुई थी जिससे पूरा शहर शान्त हो गया था नगर के विभिन्न छात्र व धार्मिक संस्थाओ से जुड़े नगर के 24 वर्षीय युवक अभिषेक नरेडी(अग्रवाल) ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या ली थी।

मृतक के पास से एक सुसाइड बरामद हुई थी जिसमें मृतक अभिषेक ने मानसिक प्रताड़ना एवं रुपए के लेनदेन को लेकर आत्महत्या का कारण लिखा पाया

मृतक के परिजनों का कहना है कि जब उनके बेटे के पास से सुसाइड नोट बरामद हुई है तब सुसाइड नोट में उल्लेख उक्त एक लड़की ऊपर पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही जांच नहीं की थी और इसलिए वे डोंगरगढ़ थाना का घेराव किया जिसके बाद एफ आई आर दर्ज किया गया। अंततः पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया तब जाकर अग्रवाल समाज थाना परिसर से अपने अपने घर चले गए।

Exit mobile version