Unlock: दिल्ली होगी अनलॉक…..ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार, मेट्रों सेवा की होगी शुरूआत, जानिए और किन-किन गतिविधियों को मिलेगी छूट

नई दिल्ली। (Unlock) कोरोना का कहर बढ़ते ही दिल्ली लॉक हो चुकी थी. लेकिन संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के कम होते ही केजरीवाल सरकार अनलॉक की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने ऐलान करते हुए कहा है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में हैं. सीएम ने साथ ही मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत करने का भी ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने यह ऐलान किया कि सोमवार को 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई रियायतें दी जा रही हैं. दिल्ली में बाजार और मॉल ऑड-इवन फॉर्मूले से खोले गए हैं. सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के 100 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे. प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खुल सकेंगे. स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी. अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर उसके मुताबिक रियायत देंगे. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए कल 6 घंटे तक तक बैठक की है. तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे. बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है.

Exit mobile version