अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला तहसील कार्यालय के पास अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात को हुई इस घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों बाइक से शराब दुकान रोड से बोड़ला की ओर आ रहे थे, तभी जबलपुर से कवर्धा की ओर आ रही पिकअप ने बोड़ला तहसील ऑफिस के पास बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। दोनों बाइक सवार हवा में कई फीट ऊपर उछल गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरु कर दी।

Exit mobile version