तेंदूपत्ता फड़ में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, ट्रक और तेंदूपत्ता दोनों जलकर खाक, बाल बाल बचा ड्राइवर, लाखों का नुकसान

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला के गीदम थाना क्षेत्र के रोंजे तेंदूपत्ता फड़ में अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। गीदम से बारसूर मुख्य सड़क के किनारे ही तेंदूपत्ता फड़ था, जंहा एक ट्रक में आधा तेंदूपत्ता भरा हुआ था, और फड़ में भी तेंदूपत्ते से भरे हुए बोरे रखे हुए थे। तेंदूपत्ता, फड़ और ट्रक में जब आग लगी हुई थी तब ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। सड़क से गुजर रहे बाइक सवार लोगों ने ट्रक में आग लगी देख ड्राइवर को उठाया। जिसके बाद ड्राइवर ट्रक को गड्ढे में ले जा कर पलटा और आग से ट्रक को बचाने की कोशिश की। इसके बावजूद आग से ट्रक और तेंदूपत्ता जल गया।

फिलहाल इस मामले में पुलिस नक्सली वारदात से इंकार कर रही है। थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा का कहना है कि यह वारदात नक्सली नहीं लग रही है। फिलहाल पूछताछ की जा रही उसके बाद ही खुलासा होगा।

Exit mobile version