खराब सड़कों के विरोध में युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढे में पोस्टर लगाकर जताया आक्रोश

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहर की जर्जर सड़कों और गड्ढों से परेशान होकर युवाओं ने हटकेशर चौक के पास अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क के गड्ढे में पोस्टर लगाकर नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई और आने-जाने वाले लोगों को चेताया कि यह गड्ढा दुर्घटना का कारण बन सकता है। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पोस्टर में स्थानीय नेताओं और अधिकारियों को “लबरा”, “ऊँघर्रा” जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शहर के युवा डोमेश्वर साहू ने बताया कि कलेक्टर, विधायक, महापौर, पीडब्ल्यूडी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता और अधिकारी कारों में चलते हैं, जबकि आम जनता को इन गड्ढों से होकर बाइक या पैदल जाना पड़ता है। रोज लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हाईटेक बस स्टैंड का श्रेय लेने की होड़ मची है, लेकिन धमतरी को “गड्ढे का शहर” बनाने का श्रेय कौन लेगा? साहू ने बताया कि पूर्व में भी इसी गड्ढे में दोनों पार्टियों ने रोपाई कर विरोध जताया था, लेकिन सड़क की हालत आज भी जस की तस बनी हुई है।

Exit mobile version