गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनोखी ठगी की वारदात, भगवान के साक्षात दर्शन करवाने का दिया झांसा, इधर आभूषण लेकर फरार हुए ठग

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में स्थित एक मंदिर के पास दो महिलाओं के साथ लाखों रुपये के आभूषणों की ठगी हुई है। बाइक सवार तीन अज्ञात ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने महिलाओं को भगवान के साक्षात दर्शन करवाने का झांसा दिया और उन्हें अपने आभूषण उतरवाने के लिए कहा।

उनके आभूषण उतरवाने के बाद, ठगों ने महिलाओं को पैदल चलने के लिए कह दिया और मौका पाकर उनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए।

पीड़ित महिलाओं ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ठगों की तलाश तेज कर दी है। यह वारदात मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

Exit mobile version