रायपुर। आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण भेजा है, लेकिन वे नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे हिंदू विरोधी हैं।
आगे केन्द्रीय मंत्री ने कहा मैं जिस विभाग का मंत्री हूं उस विभाग का नाम है पंचायती राज ग्रामीण विकास। यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा उसी को मैं ठीक करने आया हूं। छत्तीसगढ़ सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए सब के साथ बैठक करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।