केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की बराबरी रामायण के राक्षस कालनेमि से की, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप 

हृदेश केसरी@बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिलासपुर प्रवास में आए थे। इंदिरा विहार स्थित एसईसीएल के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि भूपेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। 2000 करोड़ का शराब घोटाला 13000 करोड़ का घोटाला और जंगल में अवैध पेड़ों की कटाई हो रही है। केंद्र सरकार मुफ्त में 5 किलो चावल हितग्राही को दे रही है, परंतु भूपेश सरकार अपना नाम ले रही है यहां तक की कोरबा जिले में केंद्रीय का 5 किलो चावल में केवल ढाई किलो चावल हितग्राही को दिया जा रहा है। 

भूपेश सरकार रायगढ़ में रामायण पाठ करा रही है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी राम भगवान का विरोध करते हैं। कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक कहने वाले आज राम-राम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की बराबरी रामायण के राक्षस कालनेमि से कर दी। केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के कामकाज को लेकर तारीफ करते रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फरेबी नेता का दर्जा दिया है और उनके पेट में दांत होने का बयान बाजी किए हैं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पूरा विपक्ष को एक कर ले मगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक पाना उनके बस में नहीं है लोकसभा चुनाव में पिछले आंकड़े सीट जीतकर आएंगे । केंद्रीय मंत्री ने एक पत्रकार के सवाल पर नाराज हो गए और पत्रकार को कांग्रेसका प्रवक्ता बोलने पर पत्रकारों ने अपने शब्दों को वापस लेने को लेकर हंगामा किया उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने शब्दों को वापस लिया ।

Exit mobile version