रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.. इस दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा व विकास संबंधी बैठकें लेंगे. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे…दौरे के दूसरे दिन अमित शाह चम्पारण धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे…जहां से वे वापस रायपुर लौट चुके हैं…इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से बैंठके करेंगे…इस बैठक में 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे…इस अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में आने वाले महीनों के लिए रणनीति तैयार करेंगे.इसके साथ ही दोनों बैठकों में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश के नक्सल क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों व नक्सल विरोधी मुहिम को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा.
चम्पारण धाम के दर्शन कर वापस लौटे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 2.30 बजे से लेंगे बैठक…. 7 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक होंगे शामिल
