UNEP: ध्वनि प्रदूषण में दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर यूपी का, लिस्ट में बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहले स्थान पर

नई दिल्ली. यूनाइटेड नेशंस एनवायरोमेंट प्रोग्राम (UNEP) की एक हालिया रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में कुल 61 शहरों का उल्लेख है.उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद शहर ध्वनि प्रदूषण (नॉइस पॉल्यूशन) के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. मुरादाबाद में अधिकतम 114 डेसिबल (dB) ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया है.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहले स्थान पर

ध्वनि प्रदूषण की लिस्ट में बांग्लादेश की राजधानी ढाका का नाम पहले स्थान पर है, जिसका सर्वोत्तम 119 डेसिबल है. ढाका और मुरादाबाद के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर 105 डेसिबल के साथ इस्लामाबाद है. इस लिस्ट में दक्षिण एशिया के कुल 13 शहरों के नाम दर्ज हैं, जिसमें पांच शहर भारत के भी हैं. मुरादाबाद के अलावा, कोलकाता (89 dB), पश्चिम बंगाल का आसनसोल (89 dB), जयपुर (84 dB) और राजधानी दिल्ली (83dB) का भी नाम शामिल है.

Exit mobile version