तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे ठेले में जा घुसा, हादसे में एक व्यक्ति घायल

जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा में अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे में लगे आइसक्रीम पार्लर में घुस गया…इस हादसे में ठेले वाले को गंभीर चोट आई हैं..जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया हैं…वहीं हादसा इतना भयानक था कि…ट्रक चालक केबिन में फंस गया..जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल भेजा गया…हादसे में 5 पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए…जिन्होंने दौड़कर अपनी जान बचाई…सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची…

Exit mobile version