अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर..बाल – बाल बची बुजुर्ग की जान

खैरागढ़। जिले में एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़ी कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग बाल – बाल बच गया। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामला खैरागढ़ ⁠शहर के इतवारी बाज़ार का हैं।

हादसे के वक्त बाबा चंद्रमौलेश्वर की शोभा यात्रा निकल रही थी, और सैकड़ों श्रद्धालु सड़क पर मौजूद थे. हादसे में ⁠कुछ गाड़ियों में टूट जरूर गई है, ⁠और एक बुजुर्ग के हाथ में भी चोट आई है.सूचना पर खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई है।

Exit mobile version