बिलासपुर। जिले में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है। जहां शंकर कौशिक नामक युवक बाइक से ग्राम अमसेनासे मछली खरीदकर अपने गांव कोपरा लौट रहा था। जैसे ही वह बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में शंकर का सिर रेलिंग से टकराकर बुरी तरह फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।