Chhattisgarh में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 279 नए मामले, 1 की मौत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 279 नए मरीज  सामने आए है। वहीं 30  मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 24, राजनांदगांव से 4,  बालोद से 2,  रायपुर से 73, धमतरी से 2,  बलौदाबाजार से 2, बिलासपुर से 58,  रायगढ़ से 50, कोरबा से 16,  जांजगीर-चांपा से 11,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 7, सरगुजा से 1,  कोरिया से 1,  सूरजपुर से 5, बलरामपुर से 1, जशपुर से 12, बस्तर से 1, सुकमा से 2,  बीजापुर से 1 और अन्य राज्य से 6  नए मरीज शामिल है।

Haryana Landslide Update: भिवानी खदान भूस्खलन में 4 की मौत, आज रात भी जारी रहेगा बचाव अभियान

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 08  हजार 446   हो गई है , जिसमें से 1017   एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 93  हजार 848  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13601   मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version