Ukraine military plane crashes: कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार, रूसी हमलों में अब तक 40 लोगों की मौत

 

नई दिल्ली। यूक्रेन का एक सैन्य विमान जिसमें 14 लोग सवार थे, कीव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा कि विमान राजधानी कीव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

यूक्रेन में रूसी सैनिकों के हमलों में अब तक लगभग 40 लोग मारे जा चुके हैं। यूक्रेन सेना ने पहले दावा किया था कि लुहान्स्क क्षेत्र के ऊपर एक रूसी विमान को मार गिराया गया था।

Russia invades Ukraine: 2 साल में 10 हजार रुपए तक बढ़ सकते हैं सोने के दाम, इधर शेयर मार्केट में भी भूचाल

रूस ने यूक्रेन के हवाई अड्डों पर सैन्य बुनियादी ढांचे को हटाने की भी पुष्टि की, जो उसकी हवाई सुरक्षा को ‘दबा’ रहा है। इस बीच, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन के पूर्व में दो गांवों पर नियंत्रण कर लिया है।

आक्रमण से पहले पुतिन ने एक टेलीविज़न भाषण में यूक्रेनी सैनिकों से अपने हथियार डालने और घर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष ‘अपरिहार्य’ है और विशेष सैन्य कार्रवाई ‘यूक्रेन के विसैन्यीकरण और असंबद्धीकरण के उद्देश्य से  थी।

Exit mobile version