सीजीपीएससी में उड़ान आईएएस एकेडेमी के अभ्यर्थियों ने रचा इतिहास

राज्य सेवा परीक्षा में कुल 81 विद्यार्थी चयनित

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2024 में उड़ान आईएएस एकेडेमी के विद्यार्थियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

राज्य की सबसे कठिन माने जाने वाली इस परीक्षा में संस्थान से 81 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सीईओ जनपद, और नायब तहसीलदार जैसे पद सम्मिलित हैं।

एकेडेमी के फाउंडर-डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि एक संस्थान के रूप में उड़ान विगत 15 वर्षों से इस क्षेत्र में सेवारत हैं। प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों (रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,अंबिकापुर और जगदलपुर) समेत राजनांदगांव में हमारी ब्रांचेस हैं। पिछले डेढ़ दशक में संस्थान से पढ़कर निकले करीब 2000 युवा अफसर बने अथवा शासकीय सेवा में चयनित हुए हैं।

आज हिन्दी और इंग्लिश माध्यम से तैयारी कर रहे अर्भ्थियों के बीच उड़ान आईएएस एक विश्वसनीय नाम है।
अर्भ्थियों की मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संस्थान हाईब्रीड मोड (ऑफलाइन एवं आनलाइन) पर क्लासेस संचालित कर रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत युवा भी अफसर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें।

अभ्यर्थियों को पढ़ाई का सर्वश्रेष्ठ माहौल देने यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दिल्ली की फैकल्टी की सेवाएं भी ली जा रही है। संस्थान के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (टेलीग्राम, फेसबुक और यूट्यूब) के माध्यम द्वारा भी युवाओं को नियमित रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। समय-समय पर समाज के गरीब वर्ग के विद्यार्थयों को फीस में छूट भी प्रदान कर उड़ान अपने सामाजिक उत्तरदायितों का निर्वहन भी कर रहा है।

Exit mobile version