कवर्धा के दो गांव डायरिया के चपेट में, 100 से अधिक लोग बीमार, इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत

कबीरधाम। जिले के दो गांवों में डायरिया तेजी से फैल गई है. दो गांवों के करीब 100 से अधिक लोग डायरिया से ग्रसित है। बताया जा रहा है कि कुएं का दूषित पानी पीने से यह बीमारी फैली है तो दूसरी ओर एक अन्य गांव में शादी का खाना खाने के बाद कई लोग डायरिया की चपेट में आ गए. जिनका इलाज कवर्धा के लोहारा अस्पताल और कोयलरी हाईस्कूल में इलाज चल रहा है. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने एक टीम गठित कर डायरिया से ग्रसित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.

जानकारी के मुताबिक सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत दो गांवों में डायरिया फैल हुई है. जहां 100 से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं कोयलारी गांव के एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान कवर्धा के जिला अस्पताल में मौत हो गई. सभी बीमार लोगों को अस्पतालों के साथ हाईस्कूल में इलाज चल रहा है. इतनी बड़ी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में आए हैं, जिसके बाद गांव के हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग ने बेड लगवाया है, साथ ही चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टॉफ को इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी होरीराम साहू ने मांग करते हुए कहा कि ग्राम में डायरिया फैलने का प्रमुख कारण दूषित पानी है.तत्काल संज्ञान में लेकर सक्षम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर इलाज हो. जो सुविधा मरीजों को होना चाहिए वह पर्याप्त व्यवस्था किया जाए, ताकि गांव में डायरिया मरीजों की स्थिति में सुधार हो और जल्द ही स्वस्थ हो.

Exit mobile version