पारधी गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के चोरी के है आरोपी, गहने और नगदी जब्त

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय पारधी चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी का मामला दर्ज है। इनके पास से सोना, चांदी और नगदी बरामद किया गया है।

स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महासमुंद सिटी कोतवाली थाना, पिथौरा और थाना सकरा क्षेत्र में चार स्थानों पर पारधी गिरोह के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से 9 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। साथ ही चोरी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इधर शातिर चोरों को गिरफ्तार के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि पिथौरा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जिले में पिछले दिनों हुई इन चार चोरियों के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Exit mobile version