बलौदाबाजार। जिले में शराब के नशे में दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लेते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पलारी ब्लॉक के ग्राम दतान स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शराब के नशे में जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखकर यह स्पष्ट होता है कि प्रधान पाठक शराब के अत्यधिक प्रभाव में हैं और उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर है।