जिला न्यायालय परिसर में दो बंदियों ने जमकर मचाया उत्पात, दीवारों से सिर टकराकर खुद को किया घायल

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिला न्यायालय परिसर में दो बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया है। दीवारों से सिर टकराकर खुद को घायल कर लिया। गिरफ्तारी के एक साल बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं होने से आरोपी बेहद गुस्से में थे। सुनवाई के लिए जेल से जिला न्यायालय लाया गया था। दोनों बंदियों को डॉक्टरी जांच के बाद फिर भेजा जेल भेजा गया। 307, 507, 148, 149, 224, 147, 224, 333, एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपी है। न्यायालय में उत्पात के बाद जुड़ और भी धाराएं जुड़ सकती है।

Exit mobile version