अंकित सोनी@सूरजपुर. कोयला निकालते समय मिट्टी धसकने से दो लोगो की मौत हो गई. एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की बंद पड़ी खदान से कोयला निकाल रहे थे. मृतक राम केश्वर राजवाड़े और सुख लाल राजवाड़े ग्राम बैजनाथपुर के रहने वाले हैं. देर रात की घटना बताई जा रही. ग्रामीणों की मदद से शव को रेस्क्यू किया गया.