अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में रविवार को पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों व्यक्ति सैन्य छावनी और एयरफोर्स बेस की गोपनीय जानकारी और तस्वीरें विदेश भेज रहे थे।
इनकी पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। दोनों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े ऑपरेटिव से हैं। पुलिस ने बताया कि ये संपर्क हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिए बना, जो अमृतसर जेल में बंद है। इस बीच, पाकिस्तान के रूस में राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसका जवाब न्यूक्लियर अटैक तक हो सकता है।
इसके अलावा, पाकिस्तान लगातार 10वें दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और उरी जैसे इलाकों में पाक सेना फायरिंग कर रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान ने अपने 80 फाइटर जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है और सेना की मूवमेंट बढ़ा दी है। वहीं, भारत की रेलवे हर 6 मिनट में एक मिलिट्री ट्रेन चलाने की तैयारी में है।