50 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के बसना पुलिस ने और साइबर सेल ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 50 किलो गांजा कीमत 12 लाख 50 हजार  सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। 

हम आपको बता दें कि बसना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सीजी 17 केके 5397 में चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से  50 किलो गांजा साइबर सेल पुलिस और बसना पुलिस ने बरामद कर धनु मंडावी पिता लखन मंडावी आजाद चौक बलोदा बाजार और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ सिरगिट्टी बिलासपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। 

Exit mobile version