शराब की जगह दो दोस्तों ने पी लिया जहर..गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोरबा। जिले के गांव बगबुड़ा में पड़ोसी के घर में बोतल में शराब देखकर दो दोस्तों ने पी ली…जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो..दोनों दोस्तों को गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला घटना जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बगबुड़ा का है. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय राधेलाल और 28 वर्षीय दूजराम दोनों पड़ोसी के घर गए थे, जहां शराब की बोतल को देख दोनों को लालच आ गया, और उसे शराब समझकर गटक गए.

थोड़ी देर बात दोनों को उल्टी-दस्त होने के साथ तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद पता चला कि जिसे वे शराब समझकर पीए थे, वह दरअसल जहर था. दोनों की गंभीर हालत को देख परिजनों ने जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया.

Exit mobile version