बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान झबड़ी गांव निवासी नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक के रूप में हुई है। उसका साथी मेमचंद कौशिक गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को नानू और मेमचंद मड़कड़ा गांव से गुजर रहे थे, तभी आरोपी लकी और अजय ने रास्ता रोककर दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान नानू ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात मड़कड़ा गांव में दबिश दी। लेकिन पुलिस कार्रवाई से भड़क उठे ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस टीम को ग्रामीणों ने तीन से चार घंटे तक गांव में ही घेरकर रखा।
बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। एएसपी अभिषेक सिंह ने टीम के साथ गांव पहुंचकर हालात को काबू में किया। सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी अजय और लकी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी के दौरान भी विरोध किया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गांव में स्थिति अब नियंत्रण में है।