भयानक हादसे में दो दोस्तों की जिंदा जलकर मौत, टक्कर के बाद कार के ऊपर पलटा ट्रक, लगी आग

कोरबा। जिले के लमना के पास कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बेकाबू ट्रक कार के ऊपर ही पलट गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार दोनों युवक जिंदा जल गए, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बांगो थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे के करीब शिवम सिंह (25) अपने दोस्त और पेट्रोल पंप संचालक विकास भगत के साथ कोरबा से लौट रहे थे। तभी लमना के पास कार ने ट्रक को ओवरटेक किया, और तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार चला रहे युवक ने उसे जैसे ही मोड़ा, कार ढलान से नीचे आ गई। इधर अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर ही पलट गया। इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार आग लगाई गई। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त किसी वाहन का फ्यूल टैंक फट गया होगा। कार सवार दोनों दोस्त जिंदा जल गए।

डायल-112 की टीम और आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़क गई। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।

Exit mobile version