दो ब्रह्माकुमारी बहनों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. आत्महत्या करने से पहले दोनों ने तीन पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए संस्था के 4 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. आरोपियों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल है. मृतक बहनों ने सुसाइड नोट में चारों आरोपियों पर पैसे हड़पने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं. एसीपी खैरागढ़ के मुताबिक चारों आरोपी आगरा से बाहर के हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं.घटना उत्तर प्रदेश के आगरा के जगनेर की है।

जानकारी के मुताबिक दोनों बहनों के भाई सोनू के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 11.18 बजे की है. इस समय ही दोनों बहनों ने आश्रम के ग्रुप पर सुसाइड नोट पोस्ट किया. उन्हें फोन करके एकता और शिखा के सुसाइड नोट के बारे में बताया गया. अचानक बहनों के सुसाइड नोट की बात सुनकर सोनू 13 किलोमीटर दूर स्थित आश्रम भागकर पहुंचे. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों बहनों को फंदे से लटा हुआ पाया.

दो दिन पहले भाई ने की थी मुलाकात

सोनू ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही दोनों बहनों से आश्रम पहुंचकर मुलाकात की थी. तब उन्होंने बातचीत के दौरान इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि दोनों ऐसा कोई कदम उठा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपने सुसाइड नोट में आश्रम के कुछ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे एक्शन लिया जाएगा.

सुसाइड नोट में लगाए सनसनीखेज आरोप

आत्महत्या करने वाली दोनों बहनों के परिवार ने आश्रम के कर्मचारियों को बेटियों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटियों को मौत की दहलीज तक पहुंचाने वाले आश्रम के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Exit mobile version