बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के 2 आरोपियों को गोली लगी है. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. घटना वाले दिन से पुलिस इनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम हैं. ये दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं.
दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी बहराच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे. इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी. घटना के वक्त के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हामिद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं. इसी छत पर रामगोपाल को गोली मारी गई थी.