रायपुर। (Chhattisgarh)पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शराब मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार को एक बार फिर घेरा है। इस बार डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के सफल प्रयासों से लॉकडाउन में शराब के डिमांड बढ़ी है। इसे देखते हुए भूपेश बघेल को राहुल गांधी से शराब प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करा लेना चाहिए। 18 महीने में कांग्रेस सरकार की एकमात्र उपलब्धि शराब की बढ़ती डिमांड है।
कांग्रेस सरकार के सफल प्रयासों से लॉकडाउन में शराब की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को श्री @RahulGandhi जी से "शराब प्रोत्साहन न्याय योजना" का शुभारंभ भी करवा लेना चाहिए।
18 महीने में यही एक मात्र उपलब्धि है @INCChhattisgarh सरकार की! pic.twitter.com/15O8au18L4
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 22, 2020