जगदलपुर। नगर निगम में सत्ता और संगठन दोनों ही भाजपा के हाथों में होने के बावजूद अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई है। दलपत सागर वार्ड के वरिष्ठ भाजपा पार्षद नरसिंह राव ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए महापौर संतोष पांडे को वार्डवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस कदम ने न सिर्फ निगम की कार्यशैली बल्कि भाजपा की अंदरूनी स्थिति को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
जलभराव और पुलिया जाम की समस्या
पार्षद नरसिंह राव ने आरोप लगाया कि चित्रकोट रोड और बिनाका मॉल के सामने हर साल बारिश के दौरान भारी जलभराव हो जाता है, जिससे घरों तक पानी घुस जाता है और गायत्री नगर समेत आसपास के इलाकों के लोग परेशान रहते हैं। उनका कहना है कि शहर की लगभग 80 प्रतिशत पुलिया अतिक्रमण से जाम हो चुकी हैं, जिसके कारण पानी की निकासी बाधित रहती है। राव ने स्पष्ट कहा कि छोटे-मोटे उपाय कारगर नहीं होंगे, बल्कि PWD और नगर निगम को मिलकर मास्टर प्लान तैयार करना होगा।
महापौर का जवाब
इस मुद्दे पर महापौर संतोष पांडे ने पहले तो ज्ञापन मिलने की बात स्वीकार ही नहीं की। बाद में उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पांडे ने दावा किया कि इस बार नगर निगम को रिकॉर्ड स्तर पर फंड मिला है और विधायक किरण देव के नेतृत्व में विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में चौड़ी सड़कें और बड़ी नालियां बनाने की योजना बनाई जा रही है।
बढ़ता सवाल और असंतोष
महापौर के दावों और पार्षद की नाराजगी के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब फंड और योजनाओं की कमी नहीं है, तो फिर वार्डों में जलभराव और अव्यवस्था क्यों बनी हुई है। भाजपा का ही वरिष्ठ पार्षद जनता के साथ सड़क पर उतरकर ज्ञापन सौंपने को मजबूर क्यों हुआ? यह स्थिति नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने के साथ-साथ भाजपा संगठन में बढ़ती खींचतान का भी संकेत देती है।