Chhattisgarh: जिस तरह बिटिया की शादी में देर होती है , पर शादी तो होती ही है….शादी कब होगी? यहां भी जल्द पता चल जाएगा……एयरपोर्ट पर पत्रकारों से टीएस सिंहदेव ने की चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को वापस रायपुर लौटे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक फिर दोहराया कि फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित हैं.

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘जिस तरह बिटिया की शादी में देरी होने से लगा रहता है कि कब होगी शादी-कब होगी शादी. तो बस बहुत जल्द पता चल जाएगा कि कब होगी शादी’.

UPSC Topper:कभी स्कूल में चाय और पकोड़े बेचते थे अल्ताफ शेख, अब बने IPS ऑफिसर

(Chhattisgarh) चुनाव जीतने के बाद जब छत्तीसगढ़ में सरकार बननी थी. दो-तीन दिन में ही ऐसा लग रहा था कि कब निर्णय होगा. (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री कब बनेंगे, कौतूहल रहता है. छत्तीसगढ़वासियों के और सभी के मन में स्वाभाविक है कौतूहल. सभी को लगता है कि कैसा होगा. सरकार कैसे चलेगी. लेकिन ये निर्णय आसान नहीं होगा. काफी बड़ा निर्णय है. हाईकमान बहुत सारी बातों का परीक्षण करता है उसके बाद होगा’.

Exit mobile version