CG में हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

अंबिकापुर: बीजेपी जश्न और नई सरकार की तैयारियों में डूबी है. कांग्रेस के नेता हार पर मंथन और चिंतन की बात कहकर अपना मान शांत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने कहा कि हार तो अप्रत्याशित हुई है, भरोसा नहीं हो रहा कि हम हार गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि हम जरूर मीडिया और जनता में ये कह रहे थे कि इस बार 75 पार, लेकिन हकीकत में जितनी सीटें बीजेपी को आई उतनी सीटें हम जीतने की सोच रहे थे.

हार को भांप नहीं पाए: सिंहदेव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में बेहतर चुनावी लड़ाई लड़ रहे थे. किन वजहों से पार्टी और मेरी हार हुई ये चिंता की बात है. पार्टी आलाकमान और हम जब मिलकर बैठेंगे तो ये विचार करेंगे कि आखिर हार क्यों हुई. भविष्य में पार्टी को फिर से मजबूत बनाना है इसके लिए हार पर मंथन जरूरी है. सिंहेदव ने कहा कि जितनी वोट प्रतिशत हमें मिले उसी के आस पार वोट प्रतिशत 2018 में भी मिले थे. बीजेपी को पिछली बार 32 फीसदी वोट मिले थे, इस बार बीजेपी को 46 फीसदी मिले हैं. सिंहदेव ने कहा कि इतनी बड़ी जीत तभी मिली जब बीजेपी को 10 फीसदी वोट ज्यादा मिले.

गरीबों की लडाई लड़ते रहेंगे: सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हार गई है, पर कांग्रेस का भरोसा नहीं हारा है. हम फिर से मेहनत करेंगे और अगली बार दोबारा सत्ता में आएंगे. सिंहदेव ने साफ किया कि जनता ने ही हमें सत्ता दी जनता ने ही हमे गद्दी से उतारा. हम जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे, काम करते रहेंगे. सिंहदेव ने मध्यप्रदेश के नतीजों को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के नतीजे गले से नीचे उतरने वाले नहीं हैं. पार्टी को इसपर भी मंथन करना चाहिए, हार पर जल्द पार्टी चिंतन के लिए बैठेगी.

Exit mobile version