भेंट मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री का विरोध करने की कोशिश, अब हिरासत में बीजेपी कार्यकर्त्ता

जशपुर. मुख्यमंत्री के ग्राम बटइकेला पहुंचने से चंद मिनट पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने असफल कर दिया . वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि की अब तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

आप को बता दें मुख्यमंत्री पत्थलगांव विधानसभा प्रवास में सबसे पहले बटईकेला पहुंचे हैं. जहां छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की. मुख्यमंत्री ने बटईकेला के ग्रामीणज़नों से शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बटईकेला के पुराने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र,राज्य और देश के लोगों की समृद्धि की कामना की.

Exit mobile version