भारत पर ट्रंप का 50% टैरिफ, रघुराम राजन ने दी चेतावनी: निर्भरता को बताया खतरनाक

दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले से भारत के कपड़ा, हीरा और झींगा कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस टैरिफ को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने इसे ‘बेहद चिंताजनक’ बताया है।
राजन ने कहा कि भारत के लिए किसी एक देश पर अत्यधिक निर्भर रहना खतरनाक है और इसे एक गंभीर चेतावनी के रूप में लेना चाहिए। उनके अनुसार, वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में व्यापार, निवेश और वित्त तेजी से हथियार बनाए जा रहे हैं। इसलिए भारत को रणनीतिक सतर्कता और संतुलन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि “व्यापार अब हथियार बन चुका है। हमें किसी एक देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। हमें पूर्वी देशों, यूरोप और अफ्रीका की ओर भी देखना होगा। अमेरिका के साथ भी संबंध मजबूत रहें, लेकिन साथ ही हमें ऐसे सुधारों पर काम करना होगा जो युवाओं को रोजगार देने के लिए आवश्यक 8 से 8.5 प्रतिशत विकास दर सुनिश्चित करें।”
बता दें कि बुधवार से लागू हुए इस टैरिफ में भारत की रूसी तेल खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है। जबकि रूस से तेल आयात करने वाले चीन और यूरोप पर इतनी कठोर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
राजन ने सुझाव दिया कि भारत को रूसी तेल आयात नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए। उनके अनुसार, रिफाइनर इस व्यापार से भारी मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन निर्यातक टैरिफ का खामियाजा भुगत रहे हैं। ऐसे में भारत को यह सोचना होगा कि यह सौदा देशहित में है या नहीं।