कवर्धा। सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक को मामूली चोंटे आई है। जिसे सामुदायिक केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया है।घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बोड़ला से 2 किलोमीटर दूर दतिलहा मंदिर के पास का है। जहां सेब फल से भरा ट्रक बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पलट गया। हादसे में घायल चालक को डायल 112 टीम की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। तत्काल बोड़ला पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं।