यूट्यूबर के सवालों से परेशान बाबा…चिमटा उठाकर पीटा..

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में तरह-तरह के साधु-संत, नागा साधु, तपस्वी, अघोरी साधु और हठयोगी आए हैं. इनमें ऐसे संत शामिल हैं, जिन्होंने कई सालों से अपने हाथ को खड़ा किया हैं…जो कभी भी नीचे नहीं होता…महाराज जी दुनिया के कल्याण के लिए हठ योग में हैं। हठ योग को कठिन तपस्या का रूप माना जाता है। इसमें संत किसी एक काम को करने का हठ कर लेते हैं। अब इस बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें तीन लोग एक साइड में बैठे हैं। उसमें से एक यूट्यूबर हैं। जो बाबा से सवाल कर रहा है..लेकिन बाबा जी यूट्यूबर के सवालों से इस हद तक इंरीटेड हो जाते हैं कि अपने पास रखे चिमटी से दे चिमटा मारते हैं…मार खा रहा यूट्यूबर मौके से उठकर भाग खड़ा होता है…अब इस घटना का वीडियो सामने आया है…जिसमें लिखा गया कि..यूट्यूबर के उंटपंटाग सवालों से परेशान बाबा ने यू्ट्यूबर को चिमटे से पीटा….बाबा का ये रूप देख हर कोई हैरान है..

Exit mobile version