सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने दी जान, आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी और पैसों की लगातार मांग से परेशान होकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी परमजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 13 जून को शांति नगर निवासी अमर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई हरविन्दर सिंह घर से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच परिजनों को पता चला कि हरविन्दर सिंह ने भगत की कोठी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामला वैशाली नगर पुलिस को सौंपा।

ब्लैकमेल से बढ़ा तनाव
जांच में पता चला कि हरविन्दर को आरोपी ने फोन कर पहले 1100 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उसने धमकी दी कि उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और लगातार पैसे की मांग करने लगा। इससे परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।

आरोपी गिरफ्तार
ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने टीम को पंजाब भेजा और फाजिल्का जिले के काठगढ़ निवासी 25 वर्षीय परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version