Mungeli तहसील कार्यालय बंद रहने से हो रही परेशानी, अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गुड्डू यादव@मुंगेली। तहसील कार्यालय बंद रहने के संबंध में अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी लोरमी को ज्ञापन सौंपा है,साथ ही यथाशीघ्र तहसील कार्यालय को स्थाई रूप से खोलने की गुजारिश की है। तहसील कार्यालय के बंद रहने से विभिन्न राजस्व प्रकरणों के निराकरण में दिक्कतें आ रही हैं।

अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि बिना सूचना के ताला लगाकर तहसील कार्यालय को बंद कर दिया गया है,जबकि तहसील कार्यालय एक सार्वजनिक उपक्रम है जिसे बिना सूचना के बंद नहीं किया जा सकता। वहीं ज्ञापन में कहा गया है, कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि तहसील में विचाराधीन प्रकरणों की समय सीमा के बाहर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण दिनांक 20 फरवरी तक किया जाए। गौरतलब है कि रायगढ़ तहसील कार्यालय में घटित घटना के बाद वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है जिसे लेकर अधिवक्ता संघ में भारी आक्रोश है।

Jaspur: बहन को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूल गया भाई, नशे में था युवक, पिता की डांट से गुस्से में था रिजवान

इधर तहसील कार्यालय के बंद रहने से प्रकरण निराकृत नहीं हो पा रहा है,इससे पक्षकार एवं अधिवक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन में अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया है कि अविलंब तहसील कार्यालय को खोलने की अपील की गई है,अधिवक्ता संघ लोरमी की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश गौरहा,रामेश्वर कुलमित्र,संजय त्रिपाठी,रवि शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे  

Exit mobile version