रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह संदिग्ध हालत में कई ट्रॉली बैग मिले। सभी बैग नए थे और उन्हें ब्लेड से काटा गया था। बैगों के लावारिस हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बैगों को कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि इन बैगों का इस्तेमाल गांजा तस्करी या बड़ी मात्रा में कैश रकम की सप्लाई के लिए किया गया हो सकता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैग किसने और क्यों फेंके, इसकी जांच की जा रही है। खास बात यह है कि जिस जगह पर बैग मिले हैं वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे जांच में मुश्किल आ रही है।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों और एयरपोर्ट मार्ग पर जांच तेज कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि बैग से सुराग जुटाए जा सकें। संदिग्ध बैग मिलने की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है और पुलिस इसे गंभीरता से जांच रही है।