दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. पुलिस नियंत्रण कक्ष बेमेतरा परिसर में पुलिस अधीक्षक ने आज दिन बुधवार को अधिकारियो/ कर्मचारियों को झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर बस्तर के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानो एवं अन्य शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं छत्तीसगढ राज्य को पुन: शान्ति का टापू बनाने हेतु शपथ लिए।
इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, अरविंद शर्मा, सउनि रेशम लाल भस्कर, जितेन्द्र कश्यप, संतोष ध्रुर्वे सहित थाना बेमेतरा एवं पुलिस कंट्रोल रूम के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।