बीजापुर मुठभेड़ में शहीद दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, भावुक परिजनों को अधिकारियों ने संभाला

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में रविवार को इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों ओर नक्सली के मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया, मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, शहीद जवानों को नए पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसमें डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव ( प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार , एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते ( आरक्षक) निवासी बालोद को अंतिम सलामी दी गई….

गार्ड ऑफ ऑनर ( श्रद्धांजलि) में छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम, डीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा , बस्तर आईजी पी. सुंदरराज , डीआईजी कमलोचन कश्यप ,समेत सीआरपीएफ के अधिकारी , अन्य पुलिस के सभी अधिकारी समेत विधायक विक्रम शाह मांडवी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि..

Exit mobile version