करतला वन मण्डल में घायल हाथी का इलाज जारी, रायपुर जंगल सफारी से डॉक्टरों की टीम पहुंची कोरबा, पेट में चोट के गंभीर निशान

कोरबा। करतला वन मण्डल में घायल हाथी का इलाज जारी है। रायपुर जंगल सफारी से टीम कोरबा पहुंची और घायल हाथी को ट्रेंकुलाइज कर उसका इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि हाथी के पेट में चोट के गंभीर निशान है। जिसकी वजह से वह चलने में भी असमर्थ है। मौके पर डीएफओ और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद है।

बताया जा रहा है कि करतला वन मण्डल अंतर्गत क्षेत्र में 15 हाथियों। का दल विचरण कर रहा है। दल में से एक हाथी जो कि घायल अवस्था में वह गांव पहुँच गया। जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने भीड़ को हटाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Exit mobile version