रायपुर। त्योहारी सीजन शुरू होते ही रेल यात्रा में कठिनाइयाँ बढ़ गई हैं। दीपावली और छठ पर्व के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है। 10 से 30 नवंबर तक इन रूट की ट्रेनों में सेटें पैक हो चुकी हैं। यात्रियों को कंफर्म सीटें नहीं मिल पा रही हैं और वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है। रायपुर रेलवे स्टेशन से त्योहार के दौरान रोजाना लगभग 70 हजार यात्री आते-जाते हैं। त्योहार और छुट्टियों में यह संख्या बढ़कर एक लाख के करीब हो जाती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ और रायपुर में उत्तर भारत के लोगों की अच्छी खासी संख्या रहती है।
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि त्योहारी सीजन में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ती है। हावड़ा, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी जा रही है, लेकिन भीड़ के हिसाब से यह पर्याप्त नहीं है। यात्रियों के लिए अब केवल तत्काल टिकट एक विकल्प बचता है। हालांकि तत्काल टिकट कोटा सीमित होने के कारण यह कुछ ही सेकेंड में भर जाता है, जिससे कई लोग सफर करने से वंचित रह जाते हैं।
त्योहारों के समय बसें भी एक विकल्प बन जाती हैं। बस ऑपरेटरों के अनुसार, यूपी के लिए दो मुख्य रूटों पर वैध रूप से बसें चलाई जा रही हैं। त्योहारी सीजन में इन रूटों में बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इस प्रकार, त्योहारों में घर वापसी के लिए ट्रेन यात्रा चुनौतीपूर्ण बन गई है। यात्रियों को अब तत्काल टिकट और पूजा स्पेशल ट्रेनें ही भरोसे का विकल्प हैं, जबकि भीड़ और सीमित सीटों के कारण सफर करना मुश्किल हो रहा है।