रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। फिर एक बार फिर चार SP के प्रभार बदले गए। पारुल माथुर को ACB से छसबल सरगुजा भेजा गया है। प्रखर पांडेय मुख्यमंत्री सुरक्षा से ACB भेजे गए। आशुतोष सिंह सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के नए कप्तान होंगे।
छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी,चार SP के प्रभार बदले गए, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
