अंबिकापुर। (transfer of policemen) जिले के पुलिसकर्मियों का शुक्रवार को थोक में तबादला किया गया है। तबादले को लेकर एसपी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में 1 ASI, 10 प्रधान आरक्षक समेत 36 आरक्षकों का नाम शामिल है। (transfer of policemen) यह सूची सरगुजा SP अमित कांबले ने जारी किया है।
transfer of policemen: थोक में तबादला, 1 ASI, 10 प्रधान आरक्षक समेत 36 आरक्षकों का ट्रांसफर, एसपी ने जारी किया आदेश
