गृह निर्माण मंडल के अंगदो का तबादला; रायपुर से दुर्ग-जगदलपुर भेजे गए अफसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार, इन अफसरों को अब दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में नई पोस्टिंग मिली है।

आदेश के तहत, एच.के. जोशी को अपर आयुक्त के रूप में प्रक्षेत्र दुर्ग और मुख्यालय नवा रायपुर से प्रक्षेत्र नवा रायपुर और मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है। अजीत सिंह पटेल को प्रक्षेत्र रायपुर और नवा रायपुर से प्रक्षेत्र बिलासपुर भेजा गया है। एम.डी. पनारिया को अपर आयुक्त प्रक्षेत्र बिलासपुर से प्रक्षेत्र दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। एस.के. भगत को प्रक्षेत्र जगदलपुर से प्रक्षेत्र रायपुर भेजा गया है। एच.के. वर्मा को मुख्यालय, नवा रायपुर में नया पदस्थापन प्राप्त हुआ है।

undefined
Exit mobile version