Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी, 22 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी दुर्ग-निजामुद्दीन, फटाफट चेंक करें शेड्यूल

रायपुर। (Train) रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक होगा।

दुर्ग-निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन (Train) दुर्ग से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। ऐसे ही निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 23 अक्टूबर ले 29 नवंबर तक चलेगी।

Congress: राज्यसभा सांसद ने कहा- नकली आदिवासी के चंगुल से मुक्त हुआ मरवाही

(Train) इस ट्रेन में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू, 1 एसी, 1 सह एसी, 7 स्लीपर, 1 पावर कार, 1 बफेट कार और 3 सामान्य समेत 22 कोचों के साथ ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री यात्रा कर पाएंगे।

Illegal liquor sale: प्लास्टिक के डिब्बे में भरा था शराब, अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Exit mobile version