जैसेलमेर। जैसलमेर बस अग्निकांड का एक और दिल दहला देने वाला फोटो सामने आया है। फोटो में युवक को कार सवार ने अपनी गाड़ी से उतार दिया, तो बाइक सवार उसे गाड़ी में बिठाता दिख रहा है।
यह दर्दनाक हादसा 14 अक्टूबर की दोपहर 3:30 बजे हुआ था, जब जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट AC स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार सुबह इलाज के दौरान 10 वर्षीय यूनुस ने भी दम तोड़ दिया। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, 6 घायल मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 8 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में बुधवार देर रात पहली FIR दर्ज की गई। मृत पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ जैसलमेर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि हादसे की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है।
बस चित्तौड़गढ़ आरटीओ में पंजीकृत थी। जांच में लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाहक डीटीओ सुरेंद्र सिंह और सहायक अधिकारी चुन्नी लाल को निलंबित कर दिया गया है। हादसे में 19 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो की जान इलाज के दौरान चली गई।