कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 महिलाएं घायल हो गई हैं। घायलों का इलाज बैकुंठपुर जिला अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह घटना बैकुंठपुर क्षेत्र के छिंदिया आश्रित ग्राम नकटापरा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया पार करते समय नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 16 महिलाएं सवार थीं। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं झरनापारा के पंडोपारा से लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।
